घर में कैसे बनाएं रेस्तरां से भी टेस्टी इडली

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

इडली पूरे भारत की सबसे मशहूर और हेल्दी नाश्तों में से एक है

Image Source: pexels

लोग अक्सर लोग सोचते हैं कि बाजार की इडली इतनी सॉफ्ट, जबकि घर की इडली सख्त क्यों लगती है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए बताते हैं घर पर कैसे बनाएं रेस्तरां से भी टेस्टी इडली

Image Source: pexels

एक कटोरी में चावल और दाल को अलग-अलग धोकर 4–6 घंटे के लिए भिगो दें

Image Source: pexels

उड़द दाल भिगोते समय उसमें ½ टीस्पून मेथी दाना डालें, इससे बैटर जल्दी फर्मेंट होता है

Image Source: pexels

इसके बाद उड़द दाल को मुलायम पीसें, फिर चावल को थोड़ा दरदरा पीसें

Image Source: pexels

दोनों पेस्ट को मिला लें, बैटर न ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए न ज्यादा पतला

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

बैटर को 8–10 घंटे तक गर्म जगह पर ढककर रखें, बैटर डबल हो जाए तो फर्मेंटेशन पूरा हुआ

Image Source: pexels

इडली स्टैंड को हल्के घी से ग्रीस करें ताकि इडली चिपके नहीं और आसानी से निकल जाए

Image Source: pexels

इडली को तेज आंच पर 10–12 मिनट तक स्टीम करें, बाजार स्टाइल इडली तैयार है

Image Source: pexels