घर पर ऐसे बनाएं नेपाली झोल मोमो

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

मोमोज खाना कई लोगों को पसंद होता है और आपने कई तरह के मोमोज खाए होंगे

Image Source: paxels

जैसै कि चिली मोमो, सादेको मोमो और स्टीम मोमोज, लेकिन क्या आपने कभी झोल मोमोज ट्राई किया है

Image Source: paxels

आप घर पर भी आसान विधि से इस टेस्टी झोल मोमोज को बना सकते हैं

Image Source: paxels

इसके लिए सबसे पहले कीमा किया हुआ चिकन लें और उसमें लहसुन और मसाला डालकर मैश कर लें

Image Source: paxels

जब अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो इसे अलग रख दें

Image Source: paxels

अब मोमोज के लिए मैदा लें और उसमें नमक और थोड़ा सा ऑयल डालकर आटा गूंथ लें

Image Source: paxels

इसके बाद इस आटे की लोइयां बनाकर रोटी की तरह पतली गोल बेल लें

Image Source: paxels

इसके बाद इनमें बीच में तैयार की हुई फिलिंग को भर दें इस तरह से सारे मोमोज को बना लें

Image Source: paxels

अब उन्हें भाप देकर पकाएं और फिर उसके बाद गाढ़ा झोल बनाकर सर्व करें.

Image Source: paxels