घर में कैसे बनाएं डोमिनोज जैसा पिज्जा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

इटालियन फास्ट फूड पिज्जा पूरी दुनिया में लोगों का पसंदीदा है

Image Source: Freepik

पिज्जा की बात हो तो आपके दिमाग में सबसे पहले डोमीनोज का नाम आता होगा

Image Source: Freepik

लेकिन आइए जानते हैं घर में कैसे बनाएं डोमिनोज जैसा स्वादिष्ट पिज्जा

Image Source: Freepik

इसका बेस बनाने के लिए आपको चाहिए मैदा, यीस्ट, जैतून का तेल, चीनी, नमक और गुनगुना पानी

Image Source: Freepik

सबसे पहले यीस्ट को ऐक्टिव करने के लिए उसमें चीनी को मिला कर 10-15 मिनट तक छोड़ दें

Image Source: Freepik

मैदे में नमक मिलाकर यीस्ट के साथ मिक्स कर दें, साथ ही इसे गूंथ लें

Image Source: Freepik

फिर जैतून का तेल मिलाकर फूलने के लिए 1-2 घंटे तक अलग रख दें

Image Source: Freepik

सॅास और टॅापिंग के लिए लहसुन, टमाटर प्यूरी, ऑरगनो, चिली फ्लेक्स, मोजरेला चीज आदि की जरूरत होगी

Image Source: Freepik

अब मैदा के बेस पर सॅास लगाएं, साथ ही उसपर टॅापिंग और चीज डालें, फिर ओवन में पका लें

Image Source: Freepik