घर में कैसे बनाएं बैंगन का टेस्टी अचार?

Image Source: Freepik

बैंगन एक ऐसी सब्जी है जिसका लोग सालन बनाने से ज्यादा चोखा या भर्ता बनाने में करते हैं

Image Source: Freepik

चाहे कोई भी भोजन हो अगर अचार मिल जाए तो स्वाद बढ़ जाता है

Image Source: Freepik

आइए जानते हैं घर में टेस्टी बैंगन का अचार बनाने का तरीका

Image Source: Freepik

इसके लिए बैंगन, सरसों तेल, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, जीरा, सौंफ, चीनी, अदरक, नमक, विनेगर आदि की जरूरत होगी

Image Source: Freepik

सबसे पहले गरम तेल में सौंफ डालकर बैंगन के टुकड़ों को डालें

Image Source: Freepik

बैंगन जब सुनहरा होने लगे तो मसालों को डाले और धीमी आंच पर पकाएं

Image Source: Freepik

5-10 मिनट तक पकने के बाद इसमें विनेगर मिला दें

Image Source: Freepik

अचार को अच्छे से पकने तक का इंतजार करें और फिर उतार लें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

अब को अचार ठंडा कर शीशे के जार में भर लें ताकि लंबे समय तक चले

Image Source: Freepik