भारत के किसानों में रामफल की खेती का चलन शुरू हो गया है

यहां जाने कैसे होती है इसकी खेती

इस फल को रामफल, सीताफल या शरीफा के नाम से जाना जाता है

इसकी पैदावार के लिए दोमट मिट्टी की जरूरत होती है

रामफल का पौधा 2-3 साल बाद फल देता है

पके और कठोर अवस्था में ही फलों को तोड़ें

एक अच्छे पेड़ से करीब 100 फल मिलते हैं

बाजार में इसकी कीमत 40 से 100 रूपए तक है

आप इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं

यह फल सेहत के लिए फायदेमंद है