ग्रीन टी का चलन पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है

दूध वाली चाय के बजाय लोग अब ग्रीन टी प्रेफर कर रहे हैं

लेकिन ये साधारण चायपत्ती की तुलना में महंगी होती है

ऐसे में इसे घर की बालकनी में उगा सकते हैं

खासियत ये है कि ये ज्यादा मेहनत का काम नहीं है

बता दें कि ग्रीन टी एक घासनुमा पौधा है

जो आसानी से किसी भी नर्सरी में उपलब्ध होता है

इस पौधे के चार टुकड़े लेकर आप आसानी से किसी भी गमले में लगा सकते हैं

ग्रीन टी को उगाने के लिए कोकोपीट, कंपोस्ट या खाद की जरूरत नहीं है

इन औषधीय पौधों को सीधे मिट्टी में भी उगाया जा सकता है