दुनिया भर में  फेमस है भारत में उगाए जाने वाला कश्मीरी केसर

ऐसे उगाये घर में  केसर

खेती के लिए एरोपोनिक तकनीक का एक ढांचा तैयार करें और वहां हवा की व्यवस्था करें

यहां दिन का तापमान 17 और रात का 10 डिग्री होना चाहिए

80–90 डिग्री ह्यूमिडिटी का भी ख्याल रखें

खेती के लिए मिट्टी को रेतीली, चिकनी,बलुई या फिर दोमट होना चाहिए

मिट्टी को इस तरह सेट करें की पानी जमा ना हो सके

सूरज की सीधी रौशनी से फसल को  बचाएं

केसर की रेड गोल्ड फसल के बीज मिट्टी में डालें

पौधों का खास ख्याल रखें