किसान फल व सब्जियों की खेती छोड़कर गुलाब के फूल की खेती कर सकते हैं

किसान भाई गुलाब के फूल की खेती कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं

किसान पॉलीहाउस में डच गुलाब की पैदावार कर सकते हैं

डच गुलाब का रस गन्ने के रस से भी कई ज्यादा मीठा होता है

बाजार में भी इसकी काफी डिमांड है

इस फूल का उपयोग सजावट में होता है

पॉलीहाउस में इस फूल की खेती के लिए सब्सिडी भी मिलती है

1 एकड़ में पॉलीहाउस लगाने पर करीब 70 लाख रुपये का खर्च आता है

जिस पर​ राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है

किसान डच फूल की खेती कर दिन के 10 से 20 हजार रुपये बचा सकते हैं