किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं

बिहार सरकार बागवानी विकास मिशन योजना के तहत केले की खेती करने पर अनुदान दे रही है

योजना के तहत खेती करने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है

केले की फसल से किसानों को कम समय में अधिक लाभ मिलता है

केले की खेती टिशू कल्चर तकनीक से की जाए तो फसल में रोग नहीं लगते हैं

इस तकनीक से फसल उत्पादन 1 साल में हो जाता है

बिहार सरकार ने एक हेक्टेयर में केले की इकाई लागत 1,25,000 रुपये तय की है

खेती करने पर सरकार की ओर से 62,500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी

केले की फसल बेचकर किसान भाई शानदार कमाई कर सकते हैं

किसान योजना का लाभ लेने के लिए horticulture.bihar.gov.in पर जाएं​