रियलिटी शो क्वीन दिव्या अग्रवाल की शादी की डेट सामने आ गई है

एक्ट्रेस कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं

हसीना ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के विनर का खिताब हासिल किया था

दिव्या अग्रवाल इसी महीने अपने मंगेतर अपूर्व पडगांवकर संग सात फेरे लेंगी

एक्ट्रेस के मुताबिक वह डेस्टिनेशन वेडिंग न कर घर में ही शादी करेंगी

एक्ट्रेस का कहना है कि कपल घूमने के शौकीन हैं इसलिए हनीमून के लिए वह विदेश जाएंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल के शादी के फंक्शंस 18 फरवरी से शुरू होंगे

प्री वेडिंग फंक्शंस के बाद 20 फरवरी को कपल सात फेरे लेंगे

आउटफिट के बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि वह फंक्शंस के हिसाब से येलो, ग्रीन और पेस्टल का कलर कोड फॉलो करेंगी

दिव्या के मंगेतर भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं,वह कई होटल्स के मालिक हैं