इंडियन आइडल 1 का खिताब अपने नाम कर चुके हैं अभिजीत सावंत

अपने टैलेंट के दम पर सिंगर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है

आज अभिजीत के आवाज और कॉन्सर्ट के लोग दीवाने हैं

एक इंटरव्यू में सिंगर में अपने म्यूजिकल जर्नी के बारे में बात की

सिंगर ने खुलासा किया कि वह एक समय झोपड़ी में रहते थे

अभिजीत के मुताबिक वह एक साल में 50 से ज्यादा शोज करते हैं

सिंगर के मुताबिक उनके गानों की कमाई का 70% हिस्सा उनकी इनकम है

सालाना इनकम के बारे में पूछे जाने पर सिंगर ने जवाब दिया लैविश लाइफ जीने जितनी उनकी इनकम है

अभिजीत के इनकम का मेन सोर्स उनकी लाइव परफॉर्मेंसेस हैं

अपनी म्यूजिकल जर्नी में अभिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग के साथ इंडिपेंडेंट एल्बम्स भी किए हैं