बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स रहे विक्की जैन और अंकिता लोखंडे इस वेलेंटाइन डे साथ नहीं थे

काम के सिलसिले में विक्की बिलासपुर में हैं इसलिए अंकिता ने फैमिली के साथ वेलेंटाइन डे मनाया

इस स्पेशल डे पर कपल का एक इंटरव्यू भी रिलीज हुआ

इंटरव्यू के दौरान विक्की ने कुछ ऐसा किया जिस वजह से अंकिता चिढ़ गई

इंटरव्यू के दौरान कपल से उनकी शादी की डेट पूछी गई

जिस पर अंकिता ने लिखा 14 दिसंबर 2021 तो वही विक्की ने सिर्फ डेट मेंशन किया साल नही

पति की इस हरकत पर पत्नी अंकिता चिढ़ गई

वेलेंटाइन डे पर साथ न रहने पर अंकिता ने कहा उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है

एक्ट्रेस का कहना है कि हम हर दिन वेलेंटाइन डे माना सकते हैं

हसीना का कहना है विक्की बहुत बार काम के लिए बाहर गए है यह कोई बड़ी बात नहीं है