एक्ट्रेस राधिका आप्टे बेझिझक अपनी हर बात को सामने रखती हैं

इसी अंदाज के चलते उन्होंने रिलेशनशिप्स को लेकर अपनी राय साझा की

एक्ट्रेस का कहना है कि वह एक ही वक्त पर कई लोगों से प्यार करने को सही मानती हैं

उन्होंने इस बारे में बीएफएफ विद वोग-सीजन 3 के एक एपिसोड में बताया

राधिका ने शो की होस्ट नेहा धूपिया से टेम्पटेशन्स के बारे में भी बात की

इसपर अभिनेत्री ने खुलकर अपनी बात सामने रखी

वह बोलीं कि आप लाइफ में कई लोगों से मिलते हैं जिनसे आप आकर्षित हो जाते हैं

यह कभी-कभी सिर्फ फिजिकल अट्रैक्शन भी हो सकता है

वहीं कभी-कभी ये अट्रैक्शन काफी पावरफुल भी हो सकता है

एक्ट्रेस बोलीं कि वह एक वक्त पर कई लोगों से प्यार करने में विश्वाश रखती हैं