जब लवर के लिए पिता से बगावत कर गई थी एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी

बता दें कि आमिर खान ने रीना दत्ता से साल 1986 में शादी की थी

रीना एक एयर फोर्स ऑफिसर की बेटी हैं

रीना के पिता ने ये शादी स्वीकार नहीं की थी

ऐसे में उन्होंने अपने पिता से भी बगावत की

दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी

हालांकि आमिर के पिता ने रीना को स्वीकार कर लिया था

ये कपल दो बच्चों जुनैद और आयरा खान के पेरेंट्स बने

काफी साल साथ रहने के बाद दोनों साल 2002 में अलग हो गए

रीना ने अलग होने के बाद दूसरी शादी नहीं की

वहीं आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली