चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में खेला गया.

जहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ.

इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेटों से हराकर फाइनल में जगह बना ली.

लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 84 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ पांच चौके देखने को मिले.

कोहली ने बाकी 64 रन विकेट के बीच भाग के बनाएं.

कोहली को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

आपको बता दें कि कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सिंगल भागकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक सिंगल भागकर 5870 रन बनाए हैं.

कोहली द्वारा वनडे क्रिकेट में सिर्फ बनाए गए सिंगल्स को गिनें तो वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर होंगे.