भारतीय टीम ने मंगलवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है.

ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन पांच कारणों पर जिसे देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम की फाइनल में जीत पक्की है.

भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं.

ऐसे में टीम इंडिया को पिच के बारे में अंदाजा है कि वह किस तरह खेलेगी.

वहीं भारत अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. ऐसे में फाइनल में टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी.

दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है.

ऐसे में अगर भारत का सामना फाइनल में न्यूजीलैंड से होता है. तो भारतीय टीम के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे.

क्योंकि भारत पहले ही ग्रुप स्टेज में दुबई की पिच पर न्यूजीलैंड को हरा चुका है.

वहीं अगर साउथ अफ्रीका से मुकाबला होता है तो भारत के पास एडवांटेज होगा क्योंकि अफ्रीका ने दुबई की पिच पर एक भी मुकाबला नहीं खेला है.

भारतीय टीम दुबई की पिच पर चेज और डिफेंड करते हुए दोनों तरीकों से मैच जीत चुकी है. ऐसे में उनपर टॉस का भी कोई दबाव नहीं होगा.