भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को दुबई में पहला सेमीफाइनल खेला गया.

जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेटों से मात दे दी.

इस दौरान विराट कोहली ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त पारी खेली.

कोहली ने पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाएं.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन चेजर हैं.

उनका मानना है कि इस खेल में चेज करते हुए कोहली से बेहतर कोई नहीं है.

कोहली का वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे बेहतर 64.50 का औसत है.

इस दौरान चेज करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 28 शतक लगाए हैं.

स्मिथ ने मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे मैच में 5800 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 35 अर्द्धशतक और 12 शतक लगाए हैं.