चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेटों से हरा दिया.

इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

हालांकि वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

स्मिथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 के कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको सलाना लगभग 2 मिलियन डॉलर की सैलरी मिलती है.

जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 17 करोड़ रुपये के आसपास है.

इसी के साथ स्मिथ दुनिया भर की क्रिकेट लीग खेलकर भी पैसा कमाते हैं. इसके अलावा वह ब्रांड इंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं.

स्मिथ को कार्स का भी बहुत शौक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास मैकलारेन 570 एस है जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज की एसयूवी भी है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख से 4 करोड़ रुपये के बीच में है.

बात करें स्मिथ के कुल नेटवर्थ की तो वह लगभग 30 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 250 करोड़ रुपये है.