भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.

दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में खेला जा रहा है.

इस दौरान रोहित शर्मा सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए.

इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के बल्ले से अब तक एक भी बड़ा स्कोर नहीं आया.

रोहित का इस दौरान टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोर 41 रन है.

जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाएं थे.

इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए.

टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए थे.

रोहित ने अब तक टूर्नामेंट में खेले 4 मैचों में 104 रन बनाए हैं.

इस दौरान रोहित का सिर्फ 26 का औसत रहा है.