ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गाले में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.

इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक जड़ दिया है.

उस्मान ख्वाजा के टेस्ट करियर की यह पहली डबल सेंचुरी है.

ख्वाजा कुल 232 रन बनाकर आउट हो गए.

इस पारी के दौरान ख्वाजा ने 16 चौके और एक छक्का लगाया.

दोहरा शतक लगाते ही ख्वाजा ने लिजेंडरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ख्वाजा 38 साल या उससे अधिक की उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले डॉन ब्रैडमेन के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

ख्वाजा इसी के साथ पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ा हो.

इस मैच से पहले 16 टेस्ट पारियों में ख्वाजा ने सिर्फ दो बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया था.

इसके बाद से उस्मान ख्वाजा की फॉर्म पर सवाल उठने लगे थे. यहां तक की कयास लगाई जा रही थी कि वो संन्यास भी ले सकते हैं.