दिल्ली और रेलवेज के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला गुरुवार को खेला जा रहा है.

विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली को देखने के लिए लगभग 15000 फैंस की भीड़ मैदान में आई है.

इस दौरान जब कोहली वार्म-अप के लिए आए तो फैंस ने उनका स्वागत कोहली-कोहली के नारे से किया.

विराट को देखने के लिए फैंस सुबह सात बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइन में लगे हुए थे.

फैंस कोहली को देखने के लिए इतने बेकाबू हो गए कि वो बैरिकेड्स तोड़कर मैदान के अंदर जानें लगे.

मैच के 11वें ओवर में एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर कोहली से मिलने मैदान के अंदर ही आ गया.

मैच के दौरान कोहली के अलावा फैंस ने आरसीबी-आरसीबी के भी नारे लगाए.

कोहली की बल्लेबाजी देखने आए फैंस तब नाराज हो गए जब दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया.

हालांकि रेलवेज का पहला विकेट गिरते ही सभी फैंस में वापस से खुशी की लहर उठ गई.