दिल्ली और रेलवेज के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला गुरुवार को अरुण स्टेडियम में खेला जा रहा है.

विराट कोहली 12 साल से भी अधिक समय के बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं.

विराट को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस मैदान में आए हुए हैं.

लेकिन हजारों फैंस ऐसे भी हैं जो घर पर रहकर कोहली की बैटिंग का लुत्फ उठाना चाहते होंगे.

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे-बैठे आप कैसे कोहली की बैटिंग का मजा उठा सकते हैं.

रणजी के कुछ ही मुकाबलें होते हैं जिसका प्रसारण टीवी पर होता है.

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कोहली एक कारण हैं जिनकी वजह से दिल्ली बनाम रेलवेज का मैच टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है.

इस मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है.

मोबाइल पर आप इस मैच को जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.

कोहली ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी का मुकाबला नवंबर 2012 में खेला था.