मुंबई और मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला गुरुवार को खेला जा रहा है.

इस दौरान मुंबई के लिए खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक ले लिया है.

शार्दुल ने मुंबई के लिए मैच में गेंदबाजी की शुरुआत की.

मैच के पहले ही ओवर में शार्दुल ने मेघालय के ओपनर निशांता चक्रवर्ती को आउट कर दिया.

इसके बाद मैच के तीसरे ओवर में शार्दुल ने लगातार तीन गेंदों पर बी अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकीरत को शून्य पर आउट कर हैट्रिक अपने नाम किया.

शार्दुल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह पहला हैट्रिक है.

इसी के साथ शार्दुल ने जून में भारत के पांच टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

इससे पहले शार्दुल ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ बल्ले से भी कमाल दिखाया था.

शार्दुल ने पिछले मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था.

शार्दुल ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.