श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गेले में खेला जा रहा है.

स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.

स्मिथ ने इस मैच के दौरान 10,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं.

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में स्मिथ ने पाकिस्तान के यूनिस खान और लिजेंडरी सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है.

स्मिथ 141 रन बनाकर आउट हो गए.

स्मिथ ने इस दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाए.

स्टीव स्मिथ टेस्ट शतकों के मामले में विराट कोहली से काफी आगे निकल चुके हैं.

स्मिथ ने अब तक 115 टेस्ट मैचों में 35 शतक लगाए हैं.

विराट अब तक 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक लगा चुके हैं.

विराट कोहली अब जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच खेलते हुए दिख सकते हैं. जहां उनके पास स्मिथ के टेस्ट शतकों के करीब पहुंचने का मौका होगा.