चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में खेला जा रहा है.

जहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है.

इस दौरान विराट कोहली ने फील्डिंग करते हुए दो कैच पकड़ कर इतिहास रच दिया है.

वह वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

कोहली ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है.

पोंटिंग ने 375 मैच में 160 कैच पकड़े हैं.

वहीं कोहली ने 301 मैचों में 161 कैच लिए हैं.

कोहली के पास मौका होगा कि वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएं.

कोहली अब सिर्फ श्रीलंका के महेला जयवर्धने से पीछे हैं.

जयवर्धने ने 448 मैचों में 218 कैच पकड़े हैं.