चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक सितारे मौजूद थे.

लेकिन रनों के मामले में नंबर एक पर वो खिलाड़ी रहा, जिसे बीसीसीआई ने कॉनट्रेक्ट से बाहर कर दिया था.

भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए.

अय्यर ने इस दौरान 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन ठोक दिए.

अय्यर ने इस टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगाया. इसके बावजूद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं.

वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं.

बता दें कि अय्यर को पिछले साल बीसीसीआई ने कॉन्ट्रेक लिस्ट से बाहर कर दिया था.

वहीं अय्यर ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े मुकाबले में 46 रनों की पारी खेली थी.

इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में 79 और फाइनल मैच में महत्वपूर्ण 48 रनों की पारी खेली.