भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया.

जहां भारत ने एक ओवर रहते हुए मैच को चार विकेटों से जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया.

इस दौरान सिर्फ भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया.

पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल इस समय भारतीय टीम के बॉलिंग कोच हैं.

मोर्कल ने 12 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर में अफ्रीका के साथ एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता था.

हालांकि कोच के रूप में अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.

बता दें कि अफ्रीका ने सिर्फ एक ही आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

जहां उन्होंने 27 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

मोर्कल ने अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 309, वनडे में 188 और टी20 में 47 विकेट लिए हैं.