भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को खेला जा रहा है.

दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में खेला जा रहा है.

जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा है.

रोहित ने इस दौरान 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए.

बता दें कि रोहित ने अपने 18 साल के इंटरनेशनल करियर में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में यह कारनामा किया है.

इससे पहले रोहित 8 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेल चुके थे.

हालांकि उन्होंने एक बार भी 50 का आंकड़ा पार नहीं किया था.

इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 47 रन था.

जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बनाया था.