भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को खेला जा रहा है.

दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में खेला जा रहा है.

इस दौरान भारतीय स्पिनर्स द्वारा 38 ओवर डाले गए.

जहां वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 10-10 ओवर फेंके.

वहीं अक्षर पटेल ने 8 ओवर डाले.

भारतीय टीम द्वारा एक मैच में स्पिन द्वारा सबसे ज्यादा ओवर 2011 में डाले गए थे.

इस दौरान भारत की तरफ से स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 41.2 ओवर डाले थे.

वहीं केन्या के खिलाफ 1998 में ग्वालियर में भारतीय स्पिनर्स ने 39 ओवर डाले थे.

इससे पहले भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी ओवर फेंकने के मामले में रिकॉर्ड बनाया था.

इस दौरान भारतीय स्पिनर्स ने 37.3 ओवर फेंके थे.