भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को खेला जा रहा है.

जहां भारतीय टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही थी.

इस दौरान भारत का लगातार सात मैचों का स्ट्रीक टूट गया.

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम 2025 में खेले गए 7 वनडे मुकाबलों में हर बार विपक्षी टीम को ऑलआउट करते हुए आ रही थी.

हालांकि इस मैच में भारत यह करने में नाकामयाब रहा.

न्यूजीलैंड ने इस मैच में पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी कर 251 रन बनाए.

इस दौरान भारतीय टीम उनके सात विकेट ही झटक पाई.

भारतीय टीम ने इससे पहले टूर्नामेंट के चारों मैच में विपक्षी टीम को ऑलआउट किया था.

वहीं टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी.

जहां उन्होंने तीनों मैच में इंग्लैंड को ऑलआउट किया था.