चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच मंगलवार को खेला जाना है.

दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा. जहां स्पिनर्स की तूती बोल रही है.

इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मैच खेला गया. जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला कर लिया.

जो कि उनके लिए गलत साबित हुआ. दुबई की पिच पर रात में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलने लगी.

इस दौरान न्यूजीलैंड के 10 खिलाड़ियों में से 9 प्लेयर्स को भारतीय स्पिनर्स ने आउट किया और मैच को 44 रनों से जीत लिया.

जहां वरुण चक्रवर्ती ने पांच, कुलदीप यादव ने दो, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान लगातार 10वीं बार टॉस हार गए. ऐसे में सेमीफाइनल में टॉस ही मैच का विनर तय कर सकती है.

रोहित अगर सेमीफाइनल में टॉस हार जाते हैं तो पिच को देखते हुए अब लग रहा है कि मैच जीतना भी मुश्किल हो जाएगा.

क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है तो भारतीय टीम को रात में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी जहां स्पिनर्स को न्यूजीलैंड के मैच की तरह ही पिच से ज्यादा मदद मिल सकती है.

इस तरह ऑस्ट्रेलियन स्पिनर्स पिच का फायदा उठाकर भारतीय टीम को शिकस्त दे सकते हैं.