चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया.

जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया.

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का यह 300वां वनडे मैच था.

कोहली के अलावा भारत के लिए छह खिलाड़ियों ने 300 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं.

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 18426 रन बनाए हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 347 मैच खेलकर 10599 रन जड़े हैं.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 340 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 10768 रन बनाए हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 वनडे मैच खेलकर 9378 रन जड़े हैं.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के लिए 308 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 11221 रन बनाए हैं.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 301 वनडे मैच खेलकर 8609 रन जड़े हैं.