रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल 26 फरवरी से नागपुर में खेला जा रहा है.

जहां केरल का सामना विदर्भ से हो रहा है.

इस दौरान विदर्भ के लिए खेलते हुए करुण नायर ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा है.

इस शतकीय पारी के दौरान नायर ने सात चौके और दो छक्के लगाए.

नायर का यह रणजी ट्रॉफी फाइनल में दूसरा शतक है.

इससे पहले उन्होंने अपने डेब्यू सीजन 2013-14 में कर्नाटक के लिए खेलते हुए फाइनल में शतक लगाया था.

इस दौरान नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं.

इसी के साथ उन्होंने पहली बार रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में 800 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

नायर का यह 23वां फर्स्ट क्लास शतक है.

नायर विदर्भ की पहली पारी में शतक बनाने से चूक गए थे. वह 86 रन बनाकर आउट हो गए थे.