चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मैच खेला जाना है.

दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा.

इससे पहले भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस में पसीना बहा रही है.

इस दौरान आईसीसी ने भारतीय टीम की प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

जहां रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी प्रैक्टिस कर रहे थे.

एक ओर शमी अपनी शानदार गेंदबाजी से रोहित को बीट करते हुए नजर आए.

इस दौरान रोहित भी कुछ आकर्षक शॉट लगाते दिखे.

वहीं वीडियो में कोहली को सिर्फ बोल्ड होते हुए दिखाया गया.

कोहली प्रैक्टस के दौरान भले ही बोल्ड हो गए.

लेकिन कोहली मैदान पर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं.