चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाना है.

जहां विराट कोहली अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे.

ऐसे में आइए नजर डालते हैं कोहली के ऐसे रिकॉर्ड्स पर जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है.

कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000, 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

वनडे में 100 से ज्यादा पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में कोहली का सबसे बेहतरीन 58.2 का औसत है.

कोहली का रन चेज में सबसे बेहतरीन 64.4 का औसत है. वहीं उन्होंने चेज करते समय सबसे ज्यादा 28 शतक लगाए हैं.

कोहली किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं.

कोहली किसी भी एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 765 रन बनाए थे.

कोहली के पास वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 51 शतक लगाए हैं.

कोहली ने 2012, 2017, 2018 और 2023 वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. वहीं उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड 2011-2020 भी चुना गया है.