रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है.

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

जहां एक जर्नलिस्ट बता रहे हैं कि रोहित ने उनको किसी भी प्लेयर से बात करने के लिए मना कर दिया है.

हालांकि यह वायरल वीडियो काफी पुराना है.

लेकिन भारत की जीत के बाद यह वीडियो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है.

जहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और जर्नलिस्ट विमल कुमार बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस दौरान विमल ने बताया कि रोहित ने उनसे कहा है कि तुमको दे दिया एक प्लेयर अब किसी से बात मत करना.

रोहित का कहना है उन्होंने विमल को अश्विन के रूप में एक प्लेयर दे दिया है.

अब वह सिर्फ अश्विन से ही बात करें और किसी प्लेयर से नहीं.

इसके बाद अश्विन और विमल दोनों ही इस बात पर हंसते हुए दिखाई दिए.