आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रविवार को खत्म हो गया.

अब आईसीसी का अगला टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा.

जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तरह ही 20 टीमें हिस्सा लेंगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेगी.

मेजबान टीम होनें की वजह से भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी हैं.

इसके अलावा जिस भी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बनाई थी. वह भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी.

जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और यूएसए है.

इसी के साथ 30 जून 2024 तक जो भी टीम टॉप 8 रैकिंग्स में थी. वह भी क्वालीफाई कर चुकी हैं.

जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड का नाम शामिल है. इस तरह अभी तक 12 टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए कंफर्म हो चुकी हैं.

वहीं बचे 8 स्लाट्स के लिए एशिया, अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप रीजन की टीमें आपस में भिड़ेंगी.