युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच तलाक की अफवाह पिछले साल से ही चल रही है.

इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को चहल भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए दुबई पहुंचे थे.

जहां वो आरजे महवश के साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे थे.

इसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाह है कि चहल इस समय महवश को डेट कर रहे हैं.

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह सोशल मीडिया पर फैल रही है.

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी यह अफवाह उड़ी थी.

जब महवश ने क्रिसमस के मौके पर इंस्टाग्राम पर चहल के साथ एक फोटो शेयर की थी.

हालांकि उस समय महवश ने इन अफवाहों को बेसलेस बताया था.

चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

चहल अब आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे.