भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया.

जहां भारतीय टीम ने यह मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया.

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.

रोहित 83 गेदों में 76 रन बनाकर आउट हुए.

इस दौरान उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के लगाए.

रोहित को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रोहित इस दौरान आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए.

टाइम्स नॉव की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा.

रोहित ने यह कारनामा 37 साल और 313 दिन की उम्र में किया है.

वहीं गिलक्रिस्ट ने यह मुकाम 35 साल और 165 दिन की उम्र में वनडे वर्ल्ड कप 2007 में हासिल किया था.