भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को खेला जाना है.

दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा.

इससे पहले आइए नजर डालते हैं आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में रोहित शर्मा का कैसा प्रदर्शन रहा है.

रोहित शर्मा ने 2007 से लेकर 2024 तक 8 फाइनल मुकाबले खेले हैं.

इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

रोहित ने 8 मैच की 10 पारियों में 27.33 की औसत से 246 रन बनाए हैं.

बता दें कि इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्द्धशतक नहीं निकला है.

रोहित का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बेस्ट स्कोर 47 रन है.

जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बनाया था.

ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी की निगाहें रोहित पर होगी कि क्या वह आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपना पहला अर्द्धशतक लगा पाएंगे या नहीं.