भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है.

जहां रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए हैं.

रोहित इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवी बार टॉस हारे हैं.

इस दौरान रोहित ने सबसे ज्यादा वनडे में कप्तान के तौर पर टॉस हारने के मामले में वेस्टइंडीज के ब्रायर लारा की बराबरी कर ली है.

लारा अक्टूबर 1998 से मई 1999 तक लगातार 12 टॉस हारे थे.

रोहित के टॉस हारने का सिलसिला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुरू हुआ था.

जहां वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारे थे. इसके बाद से वह लगातार 12 टॉस हार चुके हैं.

इस दौरान रोहित ने नीदरलैंड के पीटर बोरेन को पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार 11 टॉस हारे थे.

बता दें कि वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया लगातार 15वीं बार टॉस हारी है.

जहां रोहित ने 12 और उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान के तौर पर केएल राहुल ने लगातार तीन टॉस हारे थे.