वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का

वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है.

ABP Live
सचिन ने 42.33 की औसत से 232 पारियों में 8720 रन बनाए हैं.

सचिन ने 42.33 की औसत से 232 पारियों में 8720 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 52 अर्द्धशतक और 17 शतक लगाए हैं.

ABP Live
चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली भी

चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली भी इस लिस्ट में शुमार हैं.

ABP Live
कोहली ने 40 अर्द्धशतक और 27 शतक की

कोहली ने 40 अर्द्धशतक और 27 शतक की बदौलत 63.87 की औसत से 156 पारियों में 7857 रन बनाए हैं.

ABP Live

कटक में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ चेज करते हुए शतक लगाने वाले रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

ABP Live

रोहित ने 50.21 की औसत से 148 पारियों में 6026 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 37 अर्द्धशतक और 16 शतक लगाए हैं.

ABP Live

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भी चेज करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है.

ABP Live

जयसूर्या ने 30 अर्द्धशतक और 10 शतक की बदौलत 29.44 की औसत से 210 पारियों में 5742 रन बनाए हैं.

ABP Live

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज जैक कालिस ने भी वनडे में चेज करते हुए खूब रन बनाए हैं.

ABP Live

कालिस ने 158 पारियों में 44.95 की औसत से 5575 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 45 अर्द्धशतक और 5 शतक लगाए हैं.

ABP Live