भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो चुकी है.

वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं.

भारत ने दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा.

इस दौरान इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बीथेल पैर में चोट की वजह से तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं.

बीथेल ने सीरीज के पहले मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाया था.

उनकी जगह इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया है.

बैंटन इंग्लैंड के लिए 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्द्धशतक की बदौलत 26.80 की औसत से 134 रन बनाए हैं.

बैंटन की इंग्लैंड टीम में 5 साल बाद वापसी हुई है.

उन्होंने अगस्त 2020 में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.