चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

जिसके लिए इंग्लैंड सहित सभी 8 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

इंग्लैंड टीम की कमान जोस बटलर संभालेंगे.

टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी का जिम्मा बेन डकेट विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट, जो रूट और हैरी ब्रुक संभालते हुए नजर आएंगे.

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बटलर और साल्ट के अलावा जेमी स्मिथ को भी टीम में जगह मिली है.

स्पिन ऑलराउंडर जैकब बीथेल पैर में चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने अभी उनका रिप्लेसमेंट अनाउंस नहीं किया है.

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड ने जेमी ओवरटन और ब्राइडन कार्स को टीम में शामिल किया है.

स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर आदिल रशीद को टीम में जगह मिली है. वहीं लियाम लिविंगस्टोन के रूप में इंग्लैंड के पास स्पिन ऑलराउंडर मौजूद है.

इंग्लैंड ने टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी है.

चैंपियंस ट्रॉफी में जोफरा आर्चर, साकिब महमूद, मार्क वूड और गस एटकिंसन इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे.