भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में रविवार को खेला गया.

इस दौरान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाते ही सचिन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

रोहित ने भारत के लिए ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सचिन को पीछे छोड़ दिया है.

रोहित अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर अब तक 343 मैचों में 15404 रन बना लिए हैं.

इस दौरान उन्होंने 79 अर्द्धशतक और 44 शतक लगाए हैं.

रोहित ने ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 45.43 की शानदार औसत से रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 48.07 की औसत से 346 मैचों में 15335 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने 75 अर्द्धशतक और 45 शतक लगाए हैं.

भारत के लिए ओपनर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग ने 65 अर्द्धशतकों और 36 शतक की मदद से 321 मैचों में सबसे ज्यादा 15758 रन बनाए हैं.