श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गेले में खेला जा रहा है.

इस मैच के जरिए डेब्यू कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने शतक जड़ दिया है.

जोश इंग्लिस ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सिर्फ 90 गेंदों में शतक जड़ दिया.

इसी के साथ वह टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.

जोश ने वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 93 गेंदों पर शतक जड़ा था.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बच गया.

शिखर धवन यह कारनाम मात्र 85 गेंदों में कर चुके हैं.

जोश ने 102 रन की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया.

जोश इंग्लिश टेस्ट डेब्यू में शतक लगाकर ग्रेग चैपल, मार्क वॉ, माइकल क्लार्क जैसे लिजेंडरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

इसी के साथ जोश छठे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक श्रीलंका में जड़ा है.