भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है.

इससे पहले जान लीजिए अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक सबसे ज्यादा 227 रन इंग्लैंड के बेन डकेट ने बनाए हैं.

दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र हैं जिन्होंने 3 मैचों में 226 रन जड़े हैं.

इंग्लैंड के जो रूट 3 मैचों में 225 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

चौथे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं. उन्होंने 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं.

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने 3 मैचों में 216 रन बनाए हैं. वह इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने अब तक टूर्नामेंट में 4 मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं.

मोहम्मद शमी इस लिस्ट में 4 मैच में 8 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

सात विकेट के साथ वरुण चक्रवर्ती, अजमतुल्लाह ओमरजाई, बेन ड्वारशुइस और मिचेल सैंटनर संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर हैं.