भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा.

दोनों टीमों के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा.

भारत ने ग्रुप ए में सभी मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर फिनिश किया.

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

भारत ने ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी और उनके दो मैच बारिश से धूल गए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा.

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी.

वहीं आपके पास इस मैच को फ्री में देखने का मौका होगा.

हालांकि उसके लिए आपको अपना मोबाइल रिचार्ज करते वक्त ऐसा प्लान चुनना होगा जिसमें जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन शामिल हो.

इस तरह आप मोबाइल रिचार्ज के साथ ही फ्री में जियोहॉटस्टार का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन पाकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.