भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है.

दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा. जहां स्पिनर्स को खूब मदद मिल रही है.

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टीम में जबरदस्त स्पिन ऑलराउंडर कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया है.

कोनोली को चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में शामिल किया गया है.

शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त पैर में चोट लग गई थी.

जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन टीम के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि वह सेमीफाइनल के लिए फिट नहीं हो पाएंगे.

कोनोली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक छह इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने तीन वनडे मैच खेले हैं.

कोनोली टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुने गए थे. हालांकि अब वह मेन स्क्वाड का हिस्सा हैं.

दुबई की स्पिनिंग ट्रैक पर कोनोली ऑस्ट्रेलिया के तुरुप का इक्का भी साबित हो सकते हैं.