भारतीय टीम में हर मैच के बाद मैदान में बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया जाता है.

इसी तरह भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मैच के बाद टीम का बेस्ट फील्डर चुना गया.

भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मेडल के लिए तीन दावेदारों के नाम की घोषणा की.

जिसमें विराट कोहली, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल था.

विराट कोहली को इस दौरान बेस्ट फील्डर अवॉर्ड का विजेता चुना गया.

फील्डिंग कोच दिलीप ने बताया कि यह अवॉर्ड भारत के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट नुवान सेनेविरत्ने देंगे.

लेकिन इससे पहले मेडल ही गायब हो गया. इसके बाद पूरे ड्रेसिंग रुम में बवाल मच गया. सभी खिलाड़ी यहीं सोच रहे थे कि आखिर मेडल कहां गया.

अक्षर ने हंसते हुए पूछा कि मेडल ही नहीं है. कहां है?

इस दौरान दिलीप ने मोहम्मद शमी पर शक किया कि उन्होंने तो कहीं मेडल नहीं छुपाया है. लेकिन शमी ने मना कर दिया.

कुछ देर में अक्षर को मेडल मिल गई जिसके बाद नुवान ने कोहली को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया.